प्रतिनिधि, हिरणपुर. दुर्गा पूजा महोत्सव को लेकर हिरणपुर की सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति के निर्माणाधीन भव्य पंडाल में सोमवार को अग्निशमन विभाग द्वारा आग से बचाव के लिए आवश्यक प्रशिक्षण दिया गया. अग्निशमन पदाधिकारी अजय कुमार सिंह ने समिति के सदस्यों को आग बुझाने की विधियों की जानकारी दी. इस दौरान थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह भी उपस्थित रहे. प्रशिक्षण के दौरान बताया गया कि आग लगने की स्थिति में घबराहट नहीं करनी चाहिए. लोगों को एकत्रित कर शांतिपूर्वक स्थिति को संभालना आवश्यक है. आग बुझाने के लिए एबीसी, बीसी और सीओ टू सिलिंडर के प्रयोग की विधि को विस्तार से समझाया गया. पदाधिकारी ने यह भी कहा कि सभी पूजा पंडालों में अग्निशमन यंत्र अनिवार्य रूप से होना चाहिए. किसी भी आपात स्थिति में धैर्य बनाए रखते हुए आग पर नियंत्रण पाने का प्रयास करना चाहिए. भगदड़ से बचना जरूरी है. पूजा समिति के सदस्यों को आवश्यक जानकारी और दिशा-निर्देश प्रदान किये गये हैं. इस अवसर पर समिति अध्यक्ष दीपक कुमार साहा, संजय कुमार साहा, उत्तम साहा, प्रह्लाद लू, अमित सिन्हा, राजकुमार भगत, सुनील दे, शिवम बागती आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

