19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दो गुटों में जमकर मारपीट, दोनों तरफ से प्राथमिकी

दो गुटों में जमकर मारपीट, दोनों तरफ से प्राथमिकी

प्रतिनिधि, पाकुड़. मुफस्सिल थाना की पुलिस ने कुल्हापहाड़ी गांव में जमीन कब्जा को लेकर दो गुटों के बीच मारपीट मामले में प्राथमिकी दर्ज की है. दोनों गुटों की ओर से आवेदन के आधार पर मामला दर्ज किया गया है. बहिरग्राम निवासी गुजी देवा व रानीपुर कुमारपुर निवासी बदेनुर बीबी के आवेदन के आधार पर थाना कांड संख्या 212/25 व 215/25 के तहत मामला दर्ज किया गया है. गुजी देवा ने सादेक शेख समेत 13 से 14 व्यक्तियों पर मारपीट का आरोप लगाया है. वहीं बदेनुर बीबी ने गब्बार शेख समेत 8 से 10 लोगों द्वारा मारपीट का आरोप लगाया है. प्रभारी थाना प्रभारी अनंत कुमार साह ने बताया कि बीते दिन मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कुल्हापहाड़ी गांव में जमीन पर कब्जा को लेकर दो गुटों के बीच मारपीट व पथराव होने का मामला प्रकाश में आया था. इस दौरान तीन लोगों के घायल होने की सूचना थी. तीनों को सदर अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है. पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हो गया है. अंचलाधिकारी के नेतृत्व में मजिस्ट्रेट को प्रतिनियुक्त किया गया है. सीओ अरविंद कुमार बेदिया ने बताया कि कुल्हापहाड़ी गांव में जमीन विवाद को लेकर दो गुटों के बीच मारपीट व पथराव होने की सूचना मिली थी. स्थिति को देखते हुए मजिस्ट्रेट प्रतिनियुक्त किया गया है. अभी स्थिति नियंत्रण में है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel