13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

साइकिलिंग में फारूक अख्तर व सुधा कुमारी रही अव्वल

प्रतिभागियों ने “एकता, प्रगति और गर्व का झारखंड” के नारे के साथ ऊर्जा और जोश से साइकिल रेस पूरी की.

पाकुड़. झारखंड स्थापना दिवस की 25वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में गुरुवार को “साइक्लोथॉन: अपने झारखंड को जानें ” कार्यक्रम के तहत बैंक कॉलोनी स्टेडियम पाकुड़ में साइकिलिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिला क्रीड़ा पदाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर प्रतियोगिता की शुरुआत की. इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राओं, शिक्षकों, अधिकारियों- कर्मचारियों एवं आम नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. प्रतिभागियों ने “एकता, प्रगति और गर्व का झारखंड” के नारे के साथ ऊर्जा और जोश से साइकिल रेस पूरी की. पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान पर फारूक अख्तर, द्वितीय विजय कुमार चार व तृतीय स्थान पर देव रवानी रहे. वहीं महिला वर्ग में प्रथम स्थान पर सुधा कुमारी पासवान, द्वितीय लक्ष्मी भगत और तृतीय स्थान पर अंकिता मंडल रही. जिला क्रीड़ा पदाधिकारी राहुल कुमार ने कहा कि “साइक्लोथॉन: अपने झारखंड को जानें ” के तहत साइकिलिंग प्रतियोगिता का उद्देश्य राज्य की गौरवशाली यात्रा, एकता, स्वास्थ्य और जनभागीदारी के संदेश को जन- जन तक पहुंचाना है. उन्होंने प्रतिभागियों से स्वस्थ, सशक्त और जागरूक समाज के निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का आग्रह किया. प्रतियोगिता के समापन पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को ट्रॉफी एवं मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के संचालन में विभिन्न खेल संघों के अध्यक्ष एवं सचिवों, खेल समन्वयक विवेक रजक, रत्नेश कुमार, खेलो इंडिया प्रशिक्षक अक्षय बावड़ी, नारायण रॉय, अंकिता रॉय, प्रशांत पासवान का योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel