19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कर्मशाला में केंद्र व राज्य की योजनाओं से अवगत हुए किसान

पाकुड़. जिला संयुक्त कृषि भवन के आत्मा सभागार में प्रखंड स्तरीय खरीफ कर्मशाला का आयोजन किया गया.

प्रतिनिधि, पाकुड़. जिला संयुक्त कृषि भवन के आत्मा सभागार में प्रखंड स्तरीय खरीफ कर्मशाला का आयोजन किया गया. प्रखंड तकनीकी प्रबंधक मो शमीम अंसारी ने केंद्र व राज्य योजनाओं की जानकारी उपस्थित किसान मित्रों व प्रगतिशील किसानों को दी. बताया कि किसान पीडीएमसी योजना का लाभ लेकर टपक एवं फव्वारा सिंचाई के माध्यम से अधिक रकबा में कम पानी से फसलों का उत्पादन बढ़ा सकते हैं. इसके लिए किसान मित्रों को योग्य किसानों का आवेदन भरकर एटीएम-बीटीएम के पास जमा करना है. किसान अपने खेतों का मृदा स्वास्थ्य जानने के लिए किसान मित्र के माध्यम से मिट्टी का नमूना दे सकते हैं. बताया कि बिरसा पीएम फसल बीमा योजना के तहत भदही मक्का एवं अगहनी धान की फसल बीमा शत-प्रतिशत करना है, जिसकी अभी प्रगति कम है. राज्य किसान समृद्धि योजनांतर्गत चलित सोलर पंप सेट के द्वारा भी किसान अपने एक से अधिक जगह के खेतों की सिंचाई कर सकते हैं. 10 प्रतिशत अनुदान पर किसान को मात्र 18 हजार रुपये में उपलब्ध है. इसके लिए किसान ऑफलाइन फॉर्म भरकर प्रज्ञा केंद्र में ई-केवाईसी कर सकते हैं. मौके पर एटीएम, जनसेवक, किसान मित्र व प्रगतिशील किसान मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel