प्रतिनिधि, फरक्का. मालदा रेल मंडल अंतर्गत न्यू फरक्का रेलवे स्टेशन पर राजकीय रेल पुलिस (जीआरपी) ने 6 लाख रुपये के नकली नोटों के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार की सुबह स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर एक यात्री पर संदेह होने पर जीआरपी ने उसे रोका. तलाशी लेने पर उसके पास से 500-500 के 6 लाख रुपये के नकली नोट बरामद हुए. जीआरपी अधिकारियों ने बताया कि यह व्यक्ति बैस्टमनगर इलाके से नकली नोट उत्तर प्रदेश की ओर ले जा रहा था. हालांकि, फरक्का रेलवे स्टेशन पर ही वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया. उसके साथ शामिल अन्य व्यक्तियों की भी पहचान के लिए पुलिस जांच कर रही है. आगे की कार्रवाई के लिए आरोपित का नाम गुप्त रखा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

