छापेमारी में बंद मिलीं सभी दुकानें, अब होगी प्राथमिकी दर्ज
एसडीओ के नेतृत्व में टीम ने की फर्जी आधार बनाने के मामले की जांचप्रतिनिधि, पाकुड़पाकुड़ प्रखंड क्षेत्र में फर्जी आधार कार्ड बनाने का सामना आया है. इस मामले में जिला प्रशासन की सख्ती से गिरोह में हड़कंप मच गया है. मिली जानकारी के अनुसार, रविवार को एसडीओ साइमन मरांडी, बीडीओ समीर अल्फ्रेड मुर्मू के नेतृत्व में झिकरहट्टी, देवतलला, भवानीपुर, काकड़बोना समेत कई जगहों पर छापेमारी की गयी. हालांकि इस दौरान सभी दुकानें बंद पायी गयीं. जानकारी हो कि उपायुक्त को 10 लोगों द्वारा फर्जी तरीके से आधार कार्ड बनाये जाने की लिखित शिकायत प्राप्त हुई थी. इसी आवेदन के आधार पर एसडीओ साइमन मरांडी के नेतृत्व में छापेमारी टीम का गठन किया गया. प्रशासनिक टीम की कार्रवाई की भनक मिलते ही संबंधित दुकानदारों ने अपने प्रतिष्ठान बंद कर दिये. मामले को लेकर एसडीओ साइमन मरांडी, बीडीओ समीर अल्फ्रेड मुर्मू व यूआइडी सेल डीपीओ रितेश श्रीवास्तव ने ग्राम पंचायत अंजना, पृथ्वीनगर, चांचकी, इलामी, भवानीपुर, फरसा, देवतल्ला, उदानारायणपुर और इस्लामपुर ब्रिज क्षेत्र में जांच की. सभी जगह दुकानें बंद मिलीं. कुछ ग्रामीणों ने टीम को फर्जी आधार कार्ड बनाये जाने की बात की पुष्टि भी की. ग्रामीणों की जानकारी के आधार पर जब उन दुकानदारों से संपर्क करने का प्रयास किया गया तो बताया गया कि वे सभी किसी काम से पश्चिम बंगाल गये हुए हैं.
कोट
फर्जी आधार कार्ड तैयार किये जाने की शिकायत को जिला प्रशासन गंभीरता से ले रहा है. इस प्रकरण की गहन जांच की जा रही है. जल्द ही इस गिरोह का भंडाफोड़ कर संबंधित लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी. पुलिस इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया में जुटी है.
– साइमन मरांडी, एसडीओ, पाकुड़डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

