नगर प्रतिनिधि, पाकुड़. उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में राजस्व विभाग की मासिक बैठक हुई. बैठक में जमीन म्यूटेशन, पीएम किसान, फसल बीमा योजना, जीएम लैंड, वन पट्टा, कोर्ट केस, वन अधिकार अधिनियम में प्रगति की समीक्षा की गयी. लंबित म्यूटेशन के आवेदनों को लेकर उपायुक्त ने निर्देश दिया कि निर्धारित समय सीमा में ही आवेदनों का निष्पादन सुनिश्चित करें. वैसे आवेदन जो 90 दिनों से ज्यादा लंबित हैं उन्हें यथाशीघ्र निष्पादित करें. उपायुक्त ने कहा कि प्रधानमंत्री कृषि सम्मान निधि योजना के तहत लाभ प्राप्त कर रहे अपात्र किसानों के नाम हटायें. उपायुक्त ने फसल बीमा योजना में तेजी लाने का निर्देश दिया. 23 अगस्त, 25 अगस्त एवं 26 अगस्त को राजस्व शिविर अंचलों में लगाने का निर्देश दिया. बैठक में जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी सौरभ चन्द्रा, अपर समाहर्ता जेम्स सुरीन, आइटी मैनेजर बंकिम चौबे आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

