13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डीएलएड में पाकुड़ बीएड कॉलेज का शानदार प्रदर्शन

कॉलेज के कुल 101 विद्यार्थियों में से 100 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होकर कॉलेज का नाम रोशन किया है.

पाकुड़. डीएलएड 2023-25 सत्र का परिणाम घोषित हो गया है, जिसमें पाकुड़ बीएड कॉलेज, पाकुड़ ने उत्कृष्ट सफलता अर्जित की है. कॉलेज के कुल 101 विद्यार्थियों में से 100 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होकर कॉलेज का नाम रोशन किया है. इस उपलब्धि पर कॉलेज प्रबंधन एवं शिक्षकों में खुशी की लहर है. प्राचार्य डॉ संजय कुमार ने बताया कि विद्यार्थियों ने नियमित अध्ययन, अनुशासन एवं कड़ी मेहनत के बल पर यह सफलता हासिल की है. उन्होंने कहा कि 99 प्रतिशत परिणाम हासिल करना पूरे संस्थान के लिए गौरव की बात है. कॉलेज के छात्र सौरव कुमार 1213 अंक प्राप्त कर कॉलेज टॉपर बने हैं. गुंजा पंडित 1206 अंक के साथ द्वितीय स्थान पर रहीं. नाजिमा खातून 1202 अंक के साथ तृतीय, शीतल कुमारी 1200 अंक के साथ चतुर्थ तथा मो तकरीज आलम 1199 अंक प्राप्त कर प्रथम पांच में शामिल रहे. कॉलेज के चेयरमैन विमलेंद्र कुमार ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और बेहतर शिक्षण वातावरण हमारा मुख्य लक्ष्य है. परिणामों ने साबित किया है कि हम सही दिशा में कार्य कर रहे हैं. निदेशक अरुणेंद्र कुमार ने सफलता पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि हम लगातार छात्रों को बेहतर संसाधन और सीखने का अनुकूल माहौल उपलब्ध कराने के लिए प्रयासरत हैं. यह रिजल्ट विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं अभिभावकों के संयुक्त परिश्रम और विश्वास की पहचान है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel