नगर प्रतिनिधि, पाकुड़. जिला उद्योग केंद्र, शिविर कार्यालय पाकुड़ में 14 अक्टूबर को एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाएगा. यह शिविर उद्योग विभाग के अंतर्गत प्रबंध निदेशक, जिडको, रांची, झारखंड के निर्देशानुसार आयोजित किया जा रहा है. इस शिविर का मुख्य उद्देश्य जिले के एमएसएमइ उद्यमियों और इकाइयों को प्रोत्साहित करना है, साथ ही उन्हें उद्यम पंजीकरण की सुविधा प्रदान करना है. जिला उद्योग केंद्र, पाकुड़ के महाप्रबंधक ने बताया कि शिविर में सभी उद्यमियों और व्यवसायियों को मुफ्त उद्यम पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. इच्छुक उद्यमी अपने आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक और आधार से लिंक मोबाइल नंबर के साथ शिविर स्थल पर उपस्थित होकर अपने उद्यम और इकाई का पंजीकरण करा सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

