पाकुड़िया.झारखंड राज्य की 25वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में सभी पंचायतों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इन कार्यक्रमों के तहत सराहनीय कार्य करने वाले कर्मी, मेट एवं बागवानी सखियों, तथा आवास कार्य से जुड़े कर्मियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया. प्रखंड सभागार में आयोजित सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि राज्य प्रभारी आशीष मिश्रा, पाकुड़ ज़िला से मोतिउर रहमान, बीडीओ सोमनाथ बनर्जी, विधायक प्रतिनिधि मोतीलाल हांसदा और सांसद प्रतिनिधि खुर्शीद आलम ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मियों को प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया. मौके पर बीपीओ जगदीश पंडित, बीपीआरओ त्रिदीप शील, रोजगार सेवक, सहायक अभियंता, पंचायत सचिव, मेट, बागवानी सखी आदि भी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

