10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बच्चों के संस्कार की नींव होते हैं बुजुर्ग: प्राचार्य

दिल्ली पब्लिक स्कूल, पाकुड़ में ग्रैंडपेरेंट्स डे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना से हुई, जिसमें विद्यालय बैंड और स्वागत गीत ने सबका मन मोह लिया। प्राचार्य जेके शर्मा ने दादा-दादी व नाना-नानी के प्रति सम्मान, प्रेम और कृतज्ञता की भावना विकसित करने का महत्व बताया। निदेशक अरुणेन्द्र कुमार ने संयुक्त परिवार और बुजुर्गों की भूमिका पर प्रकाश डाला। नर्सरी से पांचवीं तक के बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं, जबकि दसवीं के छात्रों ने दादा-दादी के मार्गदर्शन पर नाटक प्रस्तुत किया। अंत में, अंतर-गृह नृत्य प्रतियोगिता हुई और बुजुर्गों ने बच्चों के साथ मजेदार गतिविधियों में भाग लेकर कार्यक्रम को जीवंत बनाया।

नगर प्रतिनिधि, पाकुड़. शहर के रवीन्द्र भवन में दिल्ली पब्लिक स्कूल की ओर से सोमवार को ग्रैंडपेरेंट्स डे का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना से हुई. विद्यालय बैंड की प्रस्तुति और स्वागत गीत ने सभी का मन मोह लिया. प्राचार्य जेके शर्मा ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में दादा-दादी एवं नाना-नानी के प्रति सम्मान, प्रेम और कृतज्ञता की भावना विकसित करना है. उन्होंने कहा कि दादा-दादी हमारे अनुभवों का भंडार हैं, जो न केवल परंपराओं से जोड़ते हैं, बल्कि कठिन परिस्थितियों में आगे बढ़ने की प्रेरणा भी देते हैं. निदेशक अरुणेन्द्र कुमार ने संयुक्त परिवार के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बुजुर्ग बच्चों के संस्कारों की नींव होते हैं. सांस्कृतिक कार्यक्रमों में नर्सरी और एलकेजी के बच्चों का लुंगी डांस आकर्षण का केंद्र रहा. इसके अलावा, यूकेजी से कक्षा पांचवीं तक के विद्यार्थियों ने समूह नृत्य प्रस्तुत कर समां बांध दिया. कक्षा दसवीं के विद्यार्थियों ने एक नाटक प्रस्तुत किया, जिसमें दादा-दादी के मार्गदर्शन के महत्व को दर्शाया गया. इसके बाद अंतर-गृह नृत्य प्रतियोगिता में एडवेंचर, कैलिबर, चैलेंजर और डिस्कवरी हाउस के छात्रों ने दमदार प्रस्तुतियां दीं. साथ ही, दादा-दादी एवं नाना-नानी ने मजेदार गतिविधियों में भाग लेकर बच्चों के साथ आनंद उठाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel