प्रतिनिधि, लिट्टीपाड़ा. डीएसओ कुमार अभिषेक सिंह ने सोमवार को प्रखंड परिसर में स्थित अनाज गोदाम का निरीक्षण किया. उन्होंने गोदाम की साफ-सफाई प्रतिदिन करने का निर्देश सहायक गोदाम प्रबंधक कुंदन कुमार को दिया. उन्होंने अनाज का गोदाम में भंडारण करने के लिए नियमों की जानकारी दी और विभाग द्वारा उपलब्ध कराये गये लकड़ी के स्टेक के ऊपर चावल के बोरे रखने का दिशा-निर्देश दिया. साथ ही डाकिया योजना के अंतर्गत अनाज की पैकिंग प्लास्टिक की चटाई पर रखकर करने, गोदाम के ऑपरेटर देवचंद्र ठाकुर को प्रतिदिन गोदाम से अनाज निकलने और आने की रिपोर्ट निर्धारित फॉर्मेट में भरकर जिला कार्यालय भेजने का भी निर्देश दिया गया. उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रतिदिन अनाज का ब्योरा भेजना अनिवार्य है, अन्यथा मानदेय में कटौती की जाएगी. वहीं प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी राजेश हांसदा को क्षेत्र के सभी राशन दुकानदारों के पंजी दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया और नवंबर माह में डाकिया योजना के तहत अनाज का वितरण लाभुकों के बीच सुनिश्चित करने को कहा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

