पाकुड़ नगर. जिला पंचायत राज पदाधिकारी प्रीतिलता मुर्मू ने पाकुड़िया प्रखंड अंतर्गत बासेतकुण्डी पंचायत भवन का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में भस्मक, सेग्रीगेशन बिन, ज्ञान केंद्र, और पंचायत सुदृढ़ीकरण की जांच की. निरीक्षण में डीपीआरओ ने पंचायत भवन और उसके संसाधनों की स्थिति का जायजा लिया और साफ-सफाई पर विशेष ध्यान का निर्देश दिया गया. मौके पर मुखिया, वीएलई एवं ग्रामीण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

