पाकुड़ नगर. जिलेभर में शारदीय नवरात्र के अवसर पर सोमवार को सप्तमी के दिन मां दुर्गा के पट खोल दिए गए. पट खुलते ही मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. मां दुर्गा के जयकारे गूंजने लगे. श्रद्धालुओं ने विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर परिवार व क्षेत्र के सुख-समृद्धि की कामना की. मंदिर के पुजारियों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पट खोला. माता के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लग गईं. मंदिरों व पंडालों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है. जगह-जगह रंग-बिरंगी रोशनियां और तोरण द्वार लगाए गए हैं. पूजा समितियों की ओर से श्रद्धालुओं के लिए पेयजल, प्रसाद वितरण आदि की विशेष व्यवस्था की गयी थी. प्रशासन की ओर से भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए, जिससे भक्त निर्बाध रूप से दर्शन कर सके. शहर में सप्तमी पूजा पर विभिन्न पूजा समितियों की ओर से कलश यात्राएं निकाली गईं. तांतीपाड़ा पूजा समिति की कलश यात्रा शहर भ्रमण करते हुए पूजा पंडाल तक पहुंची, जहां विधिवत पूजा-अर्चना कर मां दुर्गा का पट खोला गया. अष्टमी व नवमी के दिन विशेष हवन और कन्या पूजन का आयोजन होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

