नगर प्रतिनिधि, पाकुड़. प्रोजेक्ट आहार के तहत सोमवार को पूरे जिले में आहार दिवस का आयोजन किया गया. डीसी मनीष कुमार ने पाकुड़ प्रखंड के ईशाकपुर पंचायत स्थित फतेहपुर और रहसपुर में पीडीएस दुकानों का औचक निरीक्षण किया. उनके साथ बीडीओ, सीओ सहित आपूर्ति विभाग के अधिकारी मौजूद थे. निरीक्षण में पाया गया कि लाभुकों को निर्धारित मात्रा में अनाज उपलब्ध कराया जा रहा है. उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि किसी भी लाभुक को राशन व अन्य योजनाओं से वंचित न रखा जाए. उन्होंने राशन वितरण, धोती-साड़ी योजना, राशन कार्ड में सुधार एवं ई-केवाईसी की भी समीक्षा की. डीसी ने बताया कि जिले में प्रत्येक माह की 6 तारीख को आहार दिवस मनाया जायेगा, जिन लाभुकों को अब तक धोती-साड़ी योजना का लाभ नहीं मिल पाया था, उन्हें आज लाभान्वित किया गया. आज से ई-केवाईसी सप्ताह की भी शुरुआत हुई है, जो 12 अक्तूबर तक चलेगा. ऐसे सभी लाभुक जिन्होंने अभी तक ई-केवाईसी नहीं कराया है, वे अपने नजदीकी पीडीएस दुकानों या स्मार्ट पीडीएस पोर्टल के माध्यम से इसे पूर्ण कर सकते हैं. मौके पर डीएसओ अभिषेक कुमार सिंह, एमओ सुमित मिश्रा सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

