12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

व्यवसायियों की सुरक्षा को लेकर नगर थाना में हुआ विचार-विमर्श

बैंक, सीएसपी के पदाधिकारी, कर्मी, ज्वेलरी दुकानदार, पेट्रोल पंप मालिक समेत अन्य मौजूद रहे. बैठक में उपरोक्त जगह पर सुरक्षा से संबंधित चर्चा की गयी.

पाकुड़. व्यवसायियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अलग-अलग थानों में बैठक आयोजित की जा रही है. शुक्रवार को नगर थाना में बैठक आयोजित की गयी. अध्यक्षता नगर थाना प्रभारी बबलू कुमार ने की. बैठक में बैंक, सीएसपी के पदाधिकारी, कर्मी, ज्वेलरी दुकानदार, पेट्रोल पंप मालिक समेत अन्य मौजूद रहे. बैठक में उपरोक्त जगह पर सुरक्षा से संबंधित चर्चा की गयी. थाना प्रभारी ने उक्त जगह पर सुरक्षा को देखते हुए दुकानदारों से अपने-अपने प्रतिष्ठान में सायरन, सीसीटीवी कैमरा लगाने समेत आसपास गार्ड रखने का अनुरोध किया. वहीं थाना प्रभारी ने व्यवसायियों से अधिक मात्रा में नकदी लेकर आवागमन होने पर थाना को सूचित करने की बात कही. बताया कि जनता के सहयोग से ही शहर में शांति व्यवस्था कायम की जा सकती है. पुलिस के साथ-साथ यदि जनता सतर्क रहेगी तो सुरक्षा व्यवस्था को और दुरुस्त किया जाएगा. बता दें कि विगत दिनों नगर थाना क्षेत्र के गांधी चौक से दिनदहाड़े बिरयानी खाने के दौरान एक व्यक्ति के बैग से एक लाख रुपये उचक्कों ने उड़ा लिया था. हालांकि पुलिस अब तक मामले में अनुसंधान कर रही है. किसी प्रकार की कोई गिरफ्तारी मामले में नहीं हुई है. पुलिस का कहना है कि मामले में अनुसंधान किया जा रहा है. नगर थाना प्रभारी बबलू कुमार ने बताया कि बिरयानी खाने के दौरान उचक्कों द्वारा बैंक से रुपये उड़ा जाने के मामले को लेकर पुलिस अनुसंधान कर रही है. तमाम साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं. उम्मीद है कि जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel