पाकुड़ नगर. जिले में आदि कर्मयोगी अभियान को सशक्त बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है. उपायुक्त मनीष कुमार ने आकांक्षी प्रखंड लिट्टीपाड़ा के कुंजबोना पंचायत अंतर्गत डांगापाड़ा में आदि सेवा केंद्र का उद्घाटन किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह अभियान गांवों की तस्वीर बदलने में मील का पत्थर साबित होगा. विकसित भारत 2047 के सपने को साकार करने में अहम भूमिका निभायेगा. उपायुक्त ने बताया कि 17 सितंबर से सभी गांवों में विलेज एक्शन प्लान तैयार कराने का कार्य चल रहा है. अब तक जिले के 400 गांवों में 400 आदि सेवा केंद्र का निर्माण पूरा कर लिया गया है. इन केंद्रों पर नियमित बैठकें हो रही है. वहीं, सुपरवाइजर गांवों में जाकर प्रशिक्षण और मार्गदर्शन दे रहे हैं. सभी कार्यों को पोर्टल पर अपलोड करने की प्रक्रिया भी जारी है. उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य वर्ष 2030 तक एक मजबूत विलेज विजन डॉक्यूमेंट तैयार करना है, जिसमें कम्युनिटी एसेट, इंडिविजुअल एसेट और सर्विस डिलीवरी से जुड़ी सभी सुविधाओं को संतृप्त करने पर जोर रहेगा. मौके पर बीडीओ लिट्टीपाड़ा संजय कुमार, पंचायत प्रतिनिधि सहित ग्रामीण मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

