सुबह से महेशपुर-पाकुड़ मार्ग पर जमे रहे लोग, जताया रोष प्रतिनिधि, महेशपुर. थाना क्षेत्र के बाबूपुर गांव के समीप मंगलवार सुबह 8 बजे से स्थानीय ट्रैक्टर यूनियन और सैकड़ों मजदूरों ने बालू उठाव व परिवहन पर लगे प्रतिबंध के विरोध में सड़क को घंटों जाम कर दिया. जाम के कारण महेशपुर‑पाकुड़ मुख्य मार्ग पर आवागमन पूरी तरह बाधित रहा. महेशपुर सीओ संजय कुमार सिन्हा और थाना प्रभारी रवि शर्मा जाम स्थल पर पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन जाम कर रहे लोगों ने प्रशासन की बात नहीं मानी. वे बालू उठाव और परिवहन चालू कराने की मांग पर अड़े रहे. लोगों ने कहा कि यदि जिले में बालू उठाव और परिवहन बंद है तो प्रशासन लिखित रूप में मजदूरों और ट्रैक्टर चालकों को आश्वासन दे. तभी जाम हटाया जाएगा. मजदूर वर्ग और ट्रैक्टर चालक इससे पहले 17 नवंबर को महेशपुर‑शहरग्राम मुख्य सड़क को घंटों जाम कर चुके थे. उस समय महेशपुर प्रशासन ने वरीय अधिकारियों के साथ वार्ता कर समाधान निकालने का आश्वासन दिया था, जिसके बाद जाम हटाया गया था. इस बार लोगों ने दोबारा सड़क जाम कर दिया है. आक्रोशित लोगों का कहना है कि जब तक ठोस आश्वासन नहीं मिलता, तब तक अनिश्चितकालीन चक्का जाम जारी रहेगा. सड़क जाम के कारण दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई थीं. समाचार लिखे जाने तक सड़क जाम जारी था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

