पाकुड़. नगर विकास एवं उच्च शिक्षा मंत्री सुदीव्यू कुमार सोनू से मंत्री आवास में झामुमो के पूर्व केंद्रीय समिति सदस्य व सामाजिक कार्यकर्ता शाहिद इक़बाल ने मिलकर पाकुड़ नगर परिषद के बिल्डिंग और मैरेज हॉल के निर्माण की मांग करते हुए आवेदन दिया. मालूम हो कि यह मांग पाकुड़ की जनता के लिए महत्वपूर्ण सुविधा प्रदान कर सकती है. नगर परिषद के लिए आधुनिक बिल्डिंग की आवश्यकता पाकुड़ नगर परिषद के पास एक आधुनिक बिल्डिंग नहीं है, जिससे कार्यालयीन कार्यों में परेशानी होती है. पाकुड़ में एक अच्छे मैरेज हॉल की आवश्यकता है, जहां लोग अपने समारोहों को आराम से आयोजित कर सकें. झामुमो पूर्व केंद्रीय समिति सदस्य शाहिद इक़बाल ने कहा कि पाकुड़ के कुमार कालिदास मेमोरियल कॉलेज में पोस्ट ग्रेजुएट की पढ़ाई की व्यवस्था नहीं है. पाकुड़ के छात्र/छात्राएं बाहर जाकर एमए की पढ़ाई करते हैं. कॉलेज में विभिन्न विषयों में उर्दू, सोशियोलॉजी, इंग्लिश, हिंदी, इतिहास, भूगोल, इकोनॉमिक्स, फिलोसोफी, पॉलिटिकल साइंस, एमएससी फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथेमेटिक्स, बॉटनी, ज़ूलॉजी की पढ़ाई हो सके. नगर विकास एवं उच्च शिक्षा मंत्री सुदीव्यू कुमार सोनू ने आश्वासन दिए कि बहुत जल्द कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

