पाकुड़ नगर. उपायुक्त मनीष कुमार ने गुरुवार को पाकुड़ प्रखंड स्थित गंधाईपुर के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया. उपायुक्त ने इस दौरान बाढ़ से प्रभावित फसलों को देखा. उपायुक्त ने कहा कि स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है. पानी का स्तर धीरे-धीरे घटता जा रहा है. वहां के स्थानीय लोगों से संवाद किया. उनलोगों का भी हाल-चाल जाना. उपायुक्त ने जुट की खेती का भी जायजा लिया और किसानों से संवाद कर जुट की खेती के बारे में जानकारी ली. किसानों का हौसला अफजाई किया. उत्क्रमित मध्य विद्यालय गंधाईपुर का निरीक्षण कर कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

