संवाददाता, पाकुड़. उउपायुक्त मनीष कुमार ने सदर प्रखंड के जेएसएफसी गोदाम का निरीक्षण किया. उन्होंने खाद्यान्न की गुणवत्ता, भंडारण और वितरण प्रक्रिया की जानकारी ली. नवंबर 2025 के लिए एनएफएसए एवं ग्रीन खाद्यान्न की डोर स्टेप डिलीवरी 85 प्रतिशत पूरी हो चुकी है. पीवीटीजी डाकिया योजना के तहत चावल पैकिंग, गुणवत्ता और वितरण की समीक्षा कर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को निर्देश दिए. वितरण में पारदर्शिता और गुणवत्ता सुनिश्चित करने तथा प्रत्येक लाभुक को समय पर राशन मिलने का आदेश दिया. गोदाम के पंजियों का निरीक्षण कर अभिलेख अद्यतन रखने का निर्देश दिया. सभी डीलरों को शेष लाभुकों का ई-केवाईसी शीघ्र पूरा करने को कहा. ई-केवाईसी से वितरण में पारदर्शिता आएगी और अपात्रता पर नियंत्रण होगा. निरीक्षण के दौरान जिला आपूर्ति पदाधिकारी कुमार अभिषेक सिंह, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सुमित कुमार मिश्रा, सहायक गोदाम प्रबंधक सुरेश प्रसाद सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

