लिट्टीपाड़ा. उत्क्रमित मध्य विद्यालय नावाडीह में बुधवार को तिथि भोजन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में उपायुक्त मनीष कुमार एवं बीडीओ संजय कुमार उपस्थित थे. इस अवसर पर उपायुक्त ने बच्चों को मन लगाकर पढ़ाई करने की प्रेरणा दी. उन्होंने सामान्य ज्ञान से जुड़ी उपयोगी जानकारियां साझा की और ताली बजाने के विभिन्न तरीकों के माध्यम से बच्चों में शिक्षा के प्रति रुचि जगाने का प्रयास किया. विद्यालय में बच्चों का जन्मदिन केक काटकर मनाया गया. तिथि भोजन कार्यक्रम में डीसी ने स्वयं बच्चों के साथ बैठकर स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद लिया. मौके पर कल्याण सह कृषि पदाधिकारी केसी दास, सुषमा मुर्मू, मुखिया रामधन मुर्मू सहित शिक्षक मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

