पाकुड़ नगर. उपायुक्त मनीष कुमार ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से आवास योजनाओं और मनरेगा की प्रगति की समीक्षा की. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि अबुआ आवास योजना अंतर्गत 2023-24 के 150 और 2024-25 के 400 आवासों को 15 सितंबर तक पूरा किया जाए. साथ ही, 2023-24 के 21 और 2025-26 के 200 लंबित प्लिंथ जियो टैग कार्यों में तेजी लाने को कहा. वहीं, आवास योजना ग्रामीण मेसन ट्रेनिंग 2025-26 के लिए राजमिस्त्रियों की सूची उपलब्ध कराने को कहा. उन्होंने पीएम आवास ग्रामीण 2024-25 में 200 आवास पूर्ण कराने का आदेश दिया. साथ ही, अमड़ापाड़ा प्रखंड में पीएम आवास ग्रामीण 2016-22 से जुड़े 181 लाभुकों से रिकवरी हेतु नोटिस जारी करने का निर्देश दिया. बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर आवास योजना 2025-26 के लाभुकों को प्रथम किस्त शीघ्र दिलाने पर भी जोर दिया गया. मनरेगा समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने अधिक मानव दिवस सृजन पर बल देते हुए कहा कि 80-90 दिन कार्य करने वाले जॉब कार्डधारियों को 100 दिन कार्य उपलब्ध कराया जाए. इसके बाद उन्हें प्रोजेक्ट उन्नति के तहत प्रशिक्षण देकर आजीविका से जोड़ा जाएगा. उन्होंने रोजगार सेवकों को दीदीबाड़ी योजना से अधिक महिलाओं और अनुसूचित जनजाति समूहों को लाभान्वित करने का निर्देश दिया. साथ ही जेई, एई, बीपीओ और बीडीओ को प्रतिदिन क्षेत्र में जाकर एरिया ऑफिसर एप से निरीक्षण सुनिश्चित करने का आदेश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

