पाकुड़ नगर. जिले को कालाजार मुक्त बनाने के संकल्प को लेकर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सोमवार देर रात धारसुड़ी गांव में रात्रि चौपाल का आयोजन किया. कीटनाशक छिड़काव से पूर्व ग्रामीणों को जागरूक किया. रात्रि चौपाल में उपायुक्त मनीष कुमार, सिविल सर्जन डॉ मंटू कुमार टेकरीवाल, जिला वीबीडी पदाधिकारी डॉ केके सिंह व जिला प्रतिनिधि मौजूद रहे. उपायुक्त ने ग्रामीणों से अपने घरों के सभी कमरों में कीटनाशक छिड़काव कराने की अपील की. उन्होंने कालाजार बीमारी और कीटनाशक छिड़काव से होने वाले लाभ के बारे में भी ग्रामीणों को विस्तार से जानकारी दी. साथ ही, उन्होंने 2024 में कालाजार से पीड़ित मरीजों से मिलकर उनका हालचाल जाना. पीड़ित मरीजों ने भी ग्रामीणों को छिड़काव कराने के लिए प्रेरित किया. उपायुक्त ने ग्रामीणों से छिड़काव कर्मियों का पूरा सहयोग करने की अपील की. उन्होंने कहा कि जहां बालू मक्खी का प्रकोप हो सकता है, वहां निश्चित रूप से छिड़काव कराएं, ताकि कालाजार पर पूरी तरह से नियंत्रण पाया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

