पाकुड़. नगर थाना परिसर में मंगलवार को थाना प्रभारी बबलू कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में आभूषण दुकानदार, बैंक मैनेजर व गार्ड, सीएसपी संचालक और निजी विद्यालय के संचालक शामिल हुए. बैठक में उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से ही शहर में अपराध नियंत्रण संभव है. उन्होंने आभूषण दुकानदारों व सीएसपी संचालकों को सीसीटीवी कैमरे को अपडेट करने को कहा. कहा कि अगर संदिग्ध लोग दिखे तो इसकी भी सूचना थाने में दें. उन्होंने बैंक मैनेजर से साइबर अपराध को लेकर जागरूक करने की बात कही. वहीं एटीएम के गार्ड से कहा कि अगर कोई व्यक्ति एटीएम में निकासी कर रहा है तो दूसरे को तबतक प्रवेश करने न दें जब तक पहला व्यक्ति एटीएम से बाहर न निकल जाए. वहीं स्कूल संचालकों से कहा कि किसी भी अजान व्यक्ति के साथ स्कूल के बच्चे को जाने न दें. अगर कोई बस सेवा ले रहा है तो अंतिम बच्चा तक सुरक्षित कैसे पहुंचे, ये सुनिश्चित करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

