पाकुड़ नगर. अंचल कार्यालय में नवपदस्थापित अंचल पदाधिकारी अरविंद कुमार बेदिया का मंगलवार को स्वागत किया गया. जिला कांग्रेस कमेटी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष शाहीन परवेज, जिला महासचिव जानिसार अली उर्फ जॉनी और रामविलास महतो ने उन्हें गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आशा व्यक्त की कि उनके नेतृत्व में क्षेत्र के विकास कार्यों में तेजी आएगी. आम जनता की समस्याओं के समाधान में प्राथमिकता दी जायेगी. सम्मान प्राप्त करने के बाद अरविंद कुमार बेदिया ने सभी का आभार जताया. कहा कि वे पारदर्शी प्रशासन देने का प्रयास करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

