पाकुड़ नगर. झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव उदय लखमानी के नेतृत्व में कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को नवपदस्थापित पुलिस अधीक्षक निधि द्विवेदी से उनके कार्यालय में शिष्टाचार मुलाकात की. इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल ने एसपी द्विवेदी को बुके भेंट कर पदभार ग्रहण की शुभकामनाएं दी. प्रतिनिधिमंडल में पाकुड़ जिला कांग्रेस के सचिव पप्पू गंगवानी, कांग्रेस नेता प्रसन्नजीत एवं मिस्बाहुल शेख शामिल थे. मुलाकात के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने जिले में कानून व्यवस्था की वर्तमान स्थिति, महिला सुरक्षा, युवाओं में बढ़ती नशाखोरी व सामाजिक समरसता बनाए रखने जैसे विषयों पर चर्चा की. श्री लखमानी ने एसपी द्विवेदी को आश्वस्त किया कि कानून व्यवस्था सुदृढ़ रखने में कांग्रेस पार्टी प्रशासन का पूरा सहयोग करेगी. साथ ही उन्होंने आशा व्यक्त की कि एसपी निधि द्विवेदी के नेतृत्व में पाकुड़ जिले में शांति, सुरक्षा और कानून व्यवस्था के क्षेत्र में नई ऊर्जा का संचार होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है