पाकुड़ नगर. आदि कर्मयोगी अभियान के तहत प्रोजेक्ट जागृति बेहतर स्वास्थ्य की ओर एक कदम पर सोमवार को रवींद्र भवन टाउन हॉल में जिला स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन हुआ. कार्यशाला का शुभारंभ उपायुक्त श्री मनीष कुमार, सिविल सर्जन डॉ सुरेन्द्र कुमार मिश्रा, जिला बीवीडी पदाधिकारी डॉ अमित कुमार, जिला यक्ष्मा अधिकारी डॉ केके सिंह ने संयुक्त रूप से किया. इस कार्यशाला में सभी सीएचओ, सहिया, एमपीडब्ल्यू और प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी शामिल हुए. उपायुक्त ने कालाजार, पल्स पोलियो, टीकाकरण, स्वस्थ नारी सशक्त परिवार, कीटनाशी छिड़काव, टीबी, कुष्ठ, मलेरिया और फाइलेरिया आदि अभियान की समीक्षा की. इसे लेकर कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि बच्चों को समय पर पोलियो की दवा पिलाना अनिवार्य है. फरवरी में होने वाले फाइलेरिया अभियान की तैयारी अभी से सुनिश्चित करें. वैक्टर जनित रोगों के संदर्भ में सभी केटीएस, एमटीएस, एमपीडब्ल्यू, सहिया और छिड़काव दल सक्रिय रहकर काम करें. पीकेडीएल व कालाजार मरीजों की खोजबीन 15 दिनों के भीतर पूरी करें. हर मरीजों का इलाज 84 दिन कराना प्रशासनिक जिम्मेदारी है. उपायुक्त ने निर्देश दिया कि सभी गतिविधियों को फोटो व वीडियो के माध्यम से दर्ज की जाय. उन्होंने कहा कि मरीजों के लिए एडॉप्शन सिस्टम लागू है, जिसके तहत प्रत्येक मरीज की देखभाल 5-10 लोगों के समूह द्वारा की जायेगी. स्वास्थ्य विभाग के कम से कम 40 लोग रक्तदान में भाग लेंगे. गर्भवती महिलाओं की एएनसी, ड्यूलिस्ट पोर्टल निर्माण, चेकअप और फील्ड रिपोर्टिंग सुनिश्चित करें.
उत्कृष्ट कार्य करने वाले हुए सम्मानित
उपायुक्त ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वास्थ्यकर्मियों को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया. इसमें एक सीएचओ, एक एमपीडब्ल्यू, दो सहिया और एक आइआरएस स्क्वॉड सदस्य शामिल हैं. डीसी ने उनके समर्पण और उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया. मौके पर विभिन्न प्रखंडों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सहित स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

