21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

15वें वित्त की योजनाएं गुणवत्ता के साथ करायें पूर्ण : डीसी

पाकुड़ नगर. उपायुक्त मनीष कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 15वें वित्त आयोग से प्रखंडों में संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की.

नगर प्रतिनिधि, पाकुड़. उपायुक्त मनीष कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 15वें वित्त आयोग से प्रखंडों में संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की. उन्होंने सभी पंचायतों को गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध तरीके से कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया. कहा कि पंचायत सुदृढ़ीकरण के लिए प्रत्येक पंचायत में कार्यालय संचालन के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध होनी चाहिए. सभी पंचायतों में बने सेग्रीगेशन बिन और भस्मक का नियमित उपयोग सुनिश्चित किया जाए. उसके उपयोग की तस्वीरें और वीडियो भी साझा किए जाएं. साथ ही 15वें वित्त मद से छूटे हुए स्कूलों और पंचायतों में हैंडवाश यूनिट का निर्माण और वाटर फिल्टर की स्थापना को प्राथमिकता दें. उन्होंने बताया कि 19 अगस्त को समग्र पंचायत उन्नति अभियान का आयोजन प्रोजेक्ट प्राण के तहत सभी पंचायत भवनों में किया जायेगा. पंचायत दिवस पर साफ-सफाई अभियान के साथ-साथ शिक्षा, स्वास्थ्य, बाल विकास जैसे विषयों पर चर्चा होगी. 20 अगस्त को तिथि भोज सह जन्मोत्सव, 24 अगस्त को रक्तदान दिवस, 28 अगस्त को अबुआ आवास में गृह प्रवेश और 29 अगस्त को पीएम जनमन आवास में गृह प्रवेश कराया जायेगा. उन्होंने कहा कि प्रत्येक मुखिया व पंचायत सेवक एक-एक टीबी मरीज को गोद लें. पंचायत क्षेत्र के बच्चों को ज्ञान केंद्र में शिक्षा के लिए प्रेरित करें. वीडियो कांफ्रेंसिंग में जिला पंचायत राज पदाधिकारी प्रीतिलता मुर्मू, प्रभारी जिला परियोजना प्रबंधक आनंद प्रकाश, सभी प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी, प्रखंड समन्वयक, मुखिया, पंचायत सेवक और पंचायत सहायक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel