संवाददाता, पाकुड़. उपायुक्त मनीष कुमार के निर्देशन में जिला प्रशासन द्वारा भू-अर्जन मामलों के त्वरित निष्पादन एवं रैयतों को शीघ्र लाभान्वित करने के लिए बुधवार को एक विशेष मुआवजा वितरण शिविर आयोजित किया गया. यह शिविर सिमपुर–राधानगर पथ परियोजना एवं फुलझिंझरी– गणपुरा पथ परियोजना के अंतर्गत महेशपुर अंचल के रद्दीपुर मौजा तथा पाकुड़िया अंचल के बड़ासपादाहा एवं धोबना मौजा के रैयतों को मुआवजा प्रदान करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था. शिविर में महेशपुर (रद्दीपुर मौजा) के 13 रैयतों को 4,01,787 रुपये का भुगतान किया गया, जबकि पाकुड़िया (बड़ासपादाहा एवं धोबना मौजा) के 18 रैयतों को 33,27,883 रुपये का भुगतान किया गया. कुल मिलाकर, 31 रैयतों को 37,29,670 रुपये का पारदर्शी मुआवजा भुगतान किया गया. सभी भुगतानों को निर्धारित प्रावधानों एवं विधिक प्रक्रियाओं के तहत पूर्ण पारदर्शिता के साथ किया गया. जिला भू-अर्जन पदाधिकारी अजय सिंह बड़ाईक ने बताया कि रैयतों की सुविधा हेतु ऐसे मुआवजा वितरण शिविर नियमित रूप से आयोजित किए जाएंगे. किसी भी रैयत को अपने क्षेत्र या नजदीकी शिविर में पहुंचकर तत्काल मुआवजा प्राप्त करने की सुविधा उपलब्ध रहेगी. जिला प्रशासन सभी पात्र रैयतों को समयबद्ध, पारदर्शी एवं त्वरित भुगतान सुनिश्चित कराने के लिए प्रतिबद्ध है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

