नगर प्रतिनिधि, पाकुड़. त्योहारों के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से सोमवार को अंचलाधिकारी अरविंद बेदिया एवं नगर थाना प्रभारी बबलू कुमार ने शहर के विभिन्न होटलों एवं लॉजों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने होटलों में लगे सीसीटीवी कैमरों की स्थिति, आगंतुक रजिस्टरों का संधारण तथा कमरों की साफ-सफाई व सुरक्षा व्यवस्था की सघन जांच की. उन्होंने होटल संचालकों को सख्त निर्देश दिए कि किसी भी आगंतुक का पूरा विवरण रजिस्टर में दर्ज करें और सीसीटीवी कैमरे हर समय चालू रखें. अंचलाधिकारी अरविंद बेदिया ने कहा कि आगामी पर्व-त्योहारों के दौरान जिले में शांति, सुरक्षा और सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है. किसी भी तरह की लापरवाही या नियमों की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. इस दौरान प्रशासनिक टीम ने होटल संचालकों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि वे संदिग्ध गतिविधियों पर तुरंत पुलिस को सूचना दें, ताकि त्योहारों का माहौल शांतिपूर्ण और सुरक्षित बना रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

