16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीएम ममता बनर्जी आज बहरामपुर में, सभा को करेंगी संबोधित

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज मुर्शिदाबाद के बहरामपुर में जनसभा को संबोधित करेंगी। आयोजन की तैयारी प्रशासन द्वारा पूरी कर ली गई है। इस कार्यक्रम को लेकर फरक्का विधायक भवन में राज्यसभा सांसद ऋतव्रत बंदोपाध्याय की अध्यक्षता में संगठनात्मक बैठक आयोजित हुई, जिसमें जंगीपुर सांसद खलीलुर रहमान, फरक्का विधायक मनिरुल इस्लाम, समशेरगंज विधायक अमीरुल इस्लाम एवं अन्य वरिष्ठ नेता शामिल थे। सांसद खलीलुर ने बताया कि ममता बनर्जी पहले मालदा के गाजोल में जनसभा कर चुकी हैं। ऋतव्रत ने मीडिया से कहा कि बीजेपी संप्रदायों को डराने-धमकाने और वक्फ़ बिल से विभाजन की कोशिश कर रही है, लेकिन उनके प्रयासों के बावजूद ममता बनर्जी फिर से राज्य में सरकार बनाएंगी और इसके लिए पूरी तैयारी है।

कार्यक्रम को लेकर विधायक भवन में टीएमसी नेताओं की सांगठनिक बैठक प्रतिनिधि, फरक्का. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज मुर्शिदाबाद जिले के मुख्य शहर बहरामपुर स्थित स्टेडियम में जनसभा को संबोधित करेंगी. आयोजन की तैयारी पूरी कर ली गयी है. वहीं, इस कार्यक्रम को लेकर बुधवार को फरक्का विधायक भवन में राज्यसभा सांसद ऋतव्रत बंदोपाध्याय के नेतृत्व में सांगठनिक बैठक आयोजित हुई, जिसमें जंगीपुर के सांसद खलीलुर रहमान, फरक्का विधायक मनिरुल इस्लाम, समशेरगंज विधायक अमीरुल इस्लाम, जिलाध्यक्ष सहित अन्य वरिष्ठ नेता शामिल हुए. सांसद खलीलुर रहमान ने बताया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मुर्शिदाबाद पहुंच चुकी हैं. बुधवार को उन्होंने मालदा जिले के गाजोल में जनसभा को संबोधित किया है. गुरुवार को बहरामपुर में जनसभा होगी, जहां पार्टी के कार्यकर्ता भी शामिल होंगे. वहीं, ऋतब्रत बंदोपाध्याय ने मीडिया से कहा कि बीजेपी एसआइआर से कुछ संप्रदायों को डरा-धमका रही है. वक्फ़ बिल लाकर विभेद का वातावरण उसने तैयार किया है. लेकिन, उनकी लाख कोशिशों के बावजूद ममता बनर्जी पुन: राज्य में अपनी सरकार बनायेंगी. इसके लिये हमलोगों ने कमर कस ली है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel