पाकुड़िया. उपायुक्त मनीष कुमार के निर्देशानुसार मंगलवार को समग्र पंचायत उन्नति अभियान के तहत सभी पंचायत भवनों में साफ-सफाई अभियान चलाया गया. सामुदायिक सहभागिता से पंचायत सचिवालय भवन की छत, प्रथम तल एवं ग्राउंड फ्लोर में सफाई की गयी. इसके बाद ग्रामीणों को आंगनबाड़ी, विद्यालय, पौधरोपण, आवास योजना, पेंशन, मंईयां सम्मान, राशन वितरण, स्वास्थ्य संबंधी मुद्दे जैसे कालाजार, फाइलेरिया और मलेरिया आदि विषयों पर जानकारी दी गयी. साथ ही स्वच्छता को लेकर ग्रामीणों को शपथ भी दिलाई गई. मौके पर मंईयां कक्ष, ऊर्जा कक्ष एवं बीडब्ल्यूएससी कक्ष का उद्घाटन किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

