संवाददाता, पाकुड़ प्रतिभा सम्मान समारोह में डीपीएस स्कूल के बच्चों द्वारा बेहतरीन सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई. डीपीएस की छात्राएं मनीषा किस्कु, अलीशा किशु, भवानी भगत, हैप्पी प्रिया, परिणीता साहा, प्रियल भारती, सोनाक्षी कुमारी, शिवानी रानी द्वारा सरस्वती वंदना ”वीणा वादिनी ज्ञान की देवी” की मनमोहक प्रस्तुति दी गई. वहीं, डीपीएस स्कूल के छात्र-छात्राओं देवराज रॉय, वीर हरी, आयुष कुमार प्रियदर्शी, पुनित आर्यन, सत्यम कुमार, वंशिका वैभव द्वारा म्यूजिकल ऑर्केस्ट्रा की प्रस्तुति दी गई. इस दौरान बच्चों की तालियों की गड़गड़ाहट से कार्यक्रम जीवंत हो उठा. डीपीएस स्कूल के एनसीसी कैडेट्स द्वारा सभी अतिथियों को सम्मानपूर्वक मंचासीन कराया गया और मंच संचालन में भी अपनी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई गई. इस दौरान ओपन स्काई स्मार्ट के बच्चों द्वारा मनमोहक नृत्य प्रस्तुति दी गई. इस दौरान शिवानी मुर्मू, नम्रता कुमारी, अनन्या भगत, परी कुमारी, सुमन हांसदा, प्रिया कुमारी, डिंपल कुमारी, साजिया खातून, निशु मरांडी, माही कुमारी और अफशीन नाज द्वारा सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया गया. सभी बच्चों को मेडल देकर सम्मानित किया गया. समारोह के दौरान पाकुड़ के राजा भगत के स्ट्रीट डांस ग्रुप के बच्चों ने अपने क्लासिकल डांस से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया. क्लासिकल डांस में अमायरा, तानसी, वर्षा और श्रुति ने मनमोहक प्रस्तुति दी. वहीं, सोलो डांस में 5 वर्षीय दिशा ने अपनी प्रस्तुति से सभी का दिल जीत लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

