प्रतिनिधि,महेशपुर. प्रखंड सभागार में गुरुवार को आगामी दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक में सीओ संजय कुमार सिन्हा, बीडीओ सिद्धार्थ शंकर यादव और महेशपुर थाने के एसआई दीपक कुमार मुख्य रूप से उपस्थित रहे. पदाधिकारियों ने दुर्गा पूजा को शांति पूर्ण तरीके से संपन्न कराने के निर्देश दिये. बैठक में यह स्पष्ट किया गया कि पूजा पंडालों में डीजे साउंड सिस्टम का उपयोग पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा. बीडीओ ने चेतावनी दी कि दुर्गा पूजा के दौरान हुड़दंग करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की जाएगी. पदाधिकारियों ने पूजा समितियों को निर्देश दिया कि पूजा पंडाल में भगदड़ जैसी स्थिति न हो और सभी गतिविधियां जिला प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइनों के अनुसार ही हों. साथ ही, पूजा पंडाल में सीसीटीवी कैमरा, अग्निशमन यंत्र लगाना, रूट चार्ट तैयार करना, वॉलंटियर्स की व्यवस्था करना और लाइसेंस की फोटो कॉपी कार्यालय में जमा करना अनिवार्य किया गया. मौके पर बीपीआरओ प्रसेनजित मंडल, अमल राय, विनय भगत, शंकर भगत, सोनू चौरसिया, परेश घोष, जयशंकर सिंह, गोपाल भगत, बूड़ो सिंह, अनिकेत सिंह, सौरभ गुप्ता सहित कई दुर्गा पूजा समिति के सदस्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

