पाकुड़िया. जाली नंबर प्लेट लगाकर अवैध रूप से गिट्टी परिवहन करने के मामले में पुलिस ने दो ट्रेलर मालिक एवं चालकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. थाना प्रभारी मनोज कुमार महतो ने बताया कि 8 अगस्त को गुप्त सूचना पर खकसा जानेवाली पीडब्ल्यूडी सड़क से चार ट्रेलर जब्त किए गए थे. डीटीओ के द्वारा कागजातों की जांच पूरी कर रिपोर्ट पुलिस को सौंपी गयी. जांच में बीआर-10 जीसी 5898 और बीआर-10 जीसी 5895 नंबर प्लेट लगे दो ट्रेलर फर्जी पाए गए, जबकि बाकी दोनों ट्रेलरों का नंबर सही पाया गया. गिट्टी लोड दोनों ट्रेलरों के नंबर प्लेट जाली होने की पुष्टि के बाद पुलिस ने संबंधित मालिक एवं चालकों पर एफआईआर दर्ज की है. पुलिस का कहना है कि वाहन मालिक फर्जी नंबर प्लेट लगाकर झारखंड से बिहार गिट्टी ले जाकर सरकारी राजस्व की चोरी कर रहे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

