महेशपुर. बिजली की चोरी रोकने के लिए 21 मई को महेशपुर में तीन अलग-अलग जगहों में छापेमारी की गयी. इस क्रम में बिजली विभाग ने आठ लोगों को अवैध रूप से बिजली जलाते हुए पकड़ा. बिजली विभाग के जेइ सुरेंद्र प्रसाद मुर्मू ने थाने में आवेदन देकर आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. बिजली विभाग के कर्मियों ने 21 मई को महेशपुर-पाकुड़िया मुख्य सड़क स्थित आंबेडकर चौक, धर्मखांपाड़ा और असकंधा गांव में छापेमारी अभियान चलाया था. आंबेडकर चौक में शत्रुधन यादव, मिठू घोष, धर्मखांपाड़ा गांव में लाला राम, गजल शेख, जाने आलम शेख, तोफिजूल शेख, मुकुल शेख, अनारूल शेख और असकंधा गांव में पीरु मंडल के खिलाफ बिजली पोल में टोका लगाकर बिजली चोरी करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है