महेशपुर. बिजली विभाग के सहायक अभियंता प्रभातेश्वर तिवारी, कनीय अभियंता महेशपुर सुरेंद्र प्रसाद मुर्मू, कनीय अभियंता अमडापाड़ा बिन्जू विष्णु पूरती व अजीत पाल ने महेशपुर के दो अलग- अलग गांवों में बिजली चोरी के खिलाफ में छापेमारी अभियान चलाया. छापेमारी में कुल आठ लोगों को बिजली चोरी करते पकड़ा. कनीय अभियंता सुरेंद्र प्रसाद मुर्मू की शिकायत पर महेशपुर थाने में आठ लोगों के खिलाफ बिजली अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. इसमें रोलग्राम निवासी विक्रम कुमार पाल, साधीन पाल, उत्पल पाल, गोकुल प्रसाद भगत, मनोज कुमार साहा और चंडालमारा के अशोक मंडल, वरुण मंडल व धनंजय कुमार मंडल को आरोपी बनाया गया है, जिसका थाना कांड संख्या 142/25 है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

