फरक्का. बीएसएफ साउथ बंगाल फ्रंटियर अंतर्गत 88 बटालियन के जवानों ने सामुदायिक विकास को बढ़ावा देने के लिए शनिवार को सोनघाट हाइस्कूल में सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया. शुभारंभ कमांडेंट नरेश कुमार लोहिया ने किया. इस दौरान कंपनी कमांडर एसके पांडे, प्रधानाध्यापक मनोरंजन पाल सहित लगभग 350 ग्रामीण 150 विद्यार्थी मौजूद रहे. बीएसएफ ने युवाओं को खेलों के प्रति प्रोत्साहित किया. उनमें टीम भावना, अनुशासन एवं स्वस्थ जीवनशैली विकसित करने के उद्देश्य से वॉलीबॉल, वॉलीबॉल नेट, फुटबॉल, कैरम बोर्ड, स्टेशनरी सामग्री व वस्त्र वितरित किये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

