पाकुड़. बीर बाल दिवस के मौके पर शुक्रवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने गुरुद्वारा में मत्था टेका. दुमका के पूर्व सांसद सह भाजपा नेता सुनील सोरेन पाकुड़ पहुंचे हुए थे. इस अवसर पर विचार संगोष्ठी का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि सुनील सोरेन ने कहा कि देश में हर साल 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस मनाया जाता है. यह दिवस सिखों के दसवें गुरु गुरु गोबिंद सिंह के छोटे साहिबजादों—साहिबजादा जोरावर सिंह (9 वर्ष) और साहिबजादा फतेह सिंह (7 वर्ष)—की अद्वितीय वीरता और बलिदान की स्मृति में मनाया जाता है. मुगल शासक वज़ीर ख़ान के अत्याचारों के सामने दोनों बालक धर्म और सत्य से डिगे नहीं और सन 1705 में सरहिंद में उन्हें दीवार में ज़िंदा चुनवा दिया गया. उनका साहस भारतीय इतिहास में अद्वितीय उदाहरण है. उन्होंने कहा कि वर्ष 2022 में वीर बाल दिवस की शुरुआत हुई. इसकी घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनवरी 2022 में की थी, ताकि बच्चों और युवाओं को साहस, नैतिकता, आत्मबल और राष्ट्रप्रेम के मूल्यों से प्रेरित किया जा सके. यह दिवस देशभर में शैक्षणिक कार्यक्रमों, संगोष्ठियों और श्रद्धांजलि आयोजनों के माध्यम से मनाया जाता है, जिससे आने वाली पीढ़ियां वीर बालकों के त्याग से प्रेरणा लें. कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री रूपेश कुमार भगत ने किया. कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष अमृत पांडेय, हिसाबी राय, अनुग्रहित प्रसाद साह, मीरा प्रवीण सिंह, विवेकानंद तिवारी, धर्मेन्द्र त्रिवेदी, बृजमोहन चौबे, शर्मिला रजक, विश्वनाथ भगत, पवन भगत सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

