18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भाजपा सेवा व सुशासन से जनता का जीत रही विश्वास : आदित्य साहू

पाकुड़ नगर. भाजपा की ओर से अपर्णा मार्केट कॉम्प्लेक्स में 17 सितंबर से दो अक्तूबर तक चलने वाले सेवा पखवारा को लेकर रूपरेखा तैयार की गयी.

भाजपा ने सेवा पखवारा को लेकर बनायी रूपरेखा, कार्यक्रम 17 सितंबर से नगर प्रतिनिधि, पाकुड़. भाजपा जिलाध्यक्ष अमृत पांडेय की अध्यक्षता में अपर्णा मार्केट कॉम्प्लेक्स में 17 सितंबर से दो अक्तूबर तक चलने वाले सेवा पखवारा को लेकर रूपरेखा तैयार की गयी. इसे लेकर जिलास्तरीय कार्यशाला आयोजित की गयी. कार्यशाला में मुख्य वक्ता के रूप में भाजपा प्रदेश महामंत्री सह राज्यसभा सांसद आदित्य साहू शामिल हुए. उन्होंने कहा कि सेवा पखवारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से महात्मा गांधी की जयंती तक जनसेवा का जनांदोलन है. पीएम मोदी के नेतृत्व ने भारत को विश्व मंच पर सम्मान दिलाया है. भाजपा का उद्देश्य सेवा, समर्पण और सुशासन के माध्यम से जनता का विश्वास जीतना है. कहा कि रक्तदान, स्वच्छता अभियान, पौधरोपण जैसे कार्यक्रम समाज के हित में हैं. 15 दिनों में 15 कार्यक्रमों के आयोजन को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं को अपनी टोली में कार्य विभाजन कर जनता के बीच पहुंचना होगा. कहा कि पार्टी देश व प्रदेश में सेवा, समर्पण और सुशासन के माध्यम से जनता का विश्वास जीत रही है. विपक्ष जानता है कि उसका भविष्य अंधकारमय है, इसलिए वह घबराया हुआ है. कार्यशाला में सेवा पखवारा के तहत आयोजित प्रमुख कार्यक्रमों की जानकारी दी गयी. इनमें रक्तदान शिविर, स्वच्छता अभियान, स्वास्थ्य शिविर, पीएम मोदी का लाइव संबोधन, प्रदर्शनी, प्रबुद्धजन संवाद, डॉक्यूमेंट्री व पुस्तक प्रदर्शन, नमो मैराथन, पंंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती पर पौधरोपण व संगोष्ठी, दिव्यांग उपकरण वितरण, खादी वस्त्र प्रोत्साहन और चित्रकला प्रतियोगिता शामिल हैं. बैठक में प्रदेश मंत्री दुर्गा मरांडी, अल्पसंख्यक मोर्चा की राष्ट्रीय मंत्री मिसफिका हसन, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनुग्रहित प्रसाद साह, मीरा प्रवीण सिंह, अनिता मुर्मू, विवेकानंद तिवारी, रूपेश भगत, आशीष हेंब्रम, दीपक साह, शबरी पाल सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel