16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुर्शिदाबाद जिले में भाजपा ने धोखे से कराया दंगा: ममता

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मुर्शिदाबाद के बहरामपुर स्टेडियम में तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए धुलियान और समशेरगंज दंगों के लिए भाजपा सरकार पर आरोप लगाए। उन्होंने भाजपा पर षड्यंत्र रच कर दंगा करवाने व गैर-बीजेपी राज्यों में पक्षपातपूर्ण एसआइआर लागू करने का आरोप लगाया, जिससे 40 लोगों की मौत हुई। ममता ने मुर्शिदाबाद के ऐतिहासिक महत्व और लोगों की सद्भावना को भी याद किया। वहीं, टीएमसी ने भरतपुर विधायक हुमायूं अकबर को पार्टी से सस्पेंड कर दिया, जिसकी सूचना मिलने पर वे सभा छोड़कर चले गए। हुमायूं अकबर बाबरी मस्जिद निर्माण की घोषणा के कारण विवादों में थे।

मुर्शिदाबाद जिले के बहरामपुर स्टेडियम में मुख्यमंत्री ने की सभा टीएमसी ने प्रेस वार्ता कर भरतपुर विधायक हुमायूं अकबर को पार्टी से किया सस्पेंड सूचना मिलते ही बीच सभा से निकल गये हुमायूं अकबर बाबरी मस्जिद निर्माण की घोषणा कर चर्चा में आये थे भरतपुर विधायक प्रतिनिधि, फरक्का. गुरुवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मुर्शिदाबाद जिले के बहरामपुर स्थित स्टेडियम में तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान सीएम ममता ने मुर्शिदाबाद जिले के धुलियान व समशेरगंज में हुए दंगे और राज्यों में चल रहे एसआइआर को लेकर केंद्र की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि, मुर्शिदाबाद जिला एक विख्यात व ऐतिहासिक जिला है. यहां के लोग दंगा को पसंद नहीं करते हैं लेकिन, यहां मीर जाफर पार्टी ने धोखे से दंगा करवाया. उन्होंने कहा कि मुर्शिदाबाद जिला एक समय भारत वर्ष की राजधानी हुआ करती थी. यहां नवाब सिराजुद्दौला के अलावा कई शासक हुए हैं, जिन्होंने मुर्शिदाबाद का मान बढ़ाया है. यहां हर जाति एवं धर्मों के लोग मिलजुलकर रहते हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने षड्यंत्र के तहत धुलियान और समशेरगंज में दंगा करवाया है. एसआइआर पर उन्होंने कही कि, केंद्र सरकार पक्षपात की राजनीति कर रही है. केवल गैर-बीजेपी शासित राज्यों में ही एसआइआर किया जा रहा है. इस एसआइआर के चलते 40 लोगों की मौतें हुई हैं. केंद्र सरकार ने राज्यों का फंड रोक रखा है. मुर्शिदाबाद में गंगा कटाव से हजार से अधिक लोगों प्रभावित हुए हैं. लेकिन, केंद्र सरकार यहां भी अपना पक्षपात का रवैया अपना रही है. इधर, जिले में प्रेस के माध्यम से टीएमसी ने भरतपुर विधायक हुमायूं कबीर को सस्पेंड कर दिया, हालांकि इस घोषणा के दौरान हुमायूं मंच पर ही मौजूद थे, लेकिन जैसे ही उन्हें निलंबन की सूचना मिली, वह बीच सभा से निकल गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel