प्रतिनिधि, लिट्टीपाड़ा. सिंगलोम ओपी क्षेत्र में धर्मपुर-गोड्डा मुख्य सड़क पर कुटलो गांव के पास रविवार को अज्ञात वाहन की टक्कर से एक मोटरसाइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल की पहचान कोठालपोखर थाना क्षेत्र के बड़ा असला गांव निवासी सपन राउत (42) के रूप में हुई है. वह मोटरसाइकिल से अपनी बेटी के घर गोड्डा जा रहे थे, तभी कुटलो के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गए. ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने घायल को लिट्टीपाड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद पाकुड़ सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. थाना प्रभारी अरविंद राय ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

