लिट्टीपाड़ा. बीडीओ संजय कुमार व एमओ राजेश हांसदा ने आहार दिवस पर सोमवार को संयुक्त रूप से दर्जनों राशन दुकानों का निरीक्षण किया. डीलर को राशन वितरण संबंधी कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. बीडीओ ने कहा कि डीलर चावल के साथ-साथ लाभुकों के बीच धोती-साड़ी का वितरण सुनिश्चित करेंगे. साथ ही छूटे हुए शत-प्रतिशथ लाभुकों का केवाईसी करना सुनिश्चित करेंगे. सभी डीलरों को 12 अक्तूबर तक शत प्रतिशत लाभुकों के बीच राशन वितरण करने का निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

