महेशपुर. बीडीओ सिद्धार्थ शंकर यादव के कार्यालय कक्ष में गुरुवार को बीएलटीएफ की बैठक हुई. बैठक में मुख्य रूप से 100 दिन चलने वाले टीबी मुक्त भारत अभियान को लेकर विशेष रूप से चर्चा की गयी. साथ ही अभियान को लेकर पूरी की जानकारी ली. बीडीओ ने बताया कि वर्ष 2025 तक प्रखंड को टीबी मुक्त बनाने का लक्ष्य है. इसके लिए प्रखंड के सभी स्वास्थ्यकर्मी कार्य की सफलता को लेकर लग जायें. बताया कि संबंधित स्वास्थ्यकर्मी को अगर जांच के दौरान टीबी के लक्षण मिले तो वैसे को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज कर उनका तत्काल इलाज शुरू करें. मौके पर सीएचसी प्रभारी सुनील किस्कू, बीएम शैलेश कुमार, तृप्ति भंडारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है