लिट्टीपाड़ा. प्रखंड कार्यालय परिसर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती मनाई गयी. बीडीओ संजय कुमार ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया. बीडीओ ने कहा कि महात्मा गांधी सत्य और अहिंसा के पुजारी थे. उनका जीवन हमें सत्य के मार्ग पर चलने और समाज में शांति, भाईचारे बनाए रखने की प्रेरणा देता है. कहा कि गांधी जी के आदर्श आज भी समाज के लिए पथप्रदर्शक हैं. हमें उनके बताए मार्ग पर चलकर ही सशक्त और समृद्ध भारत का निर्माण करना होगा. कार्यक्रम में प्रखंड कार्यालय के कर्मियों सहित स्थानीय लोगों ने भी भाग लिया. गांधी जी के योगदान को करते हुए उनके आदर्शों का अनुसरण करने का संकल्प लिया. मौके पर केसी दास, कमल पहड़िया, साइमन हेंब्रम आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

