10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बार और बेंच एक ही सिक्के के दो पहलू : पीडीजे

नये पीडीजे ने कहा कि न्यायिक कार्यवाही को बार और बेंच को मिलकर आगे बढ़ाना है और बार एसोसिएशन को बेंच की ओर से भरपूर मदद की जाएगी.

पाकुड़ कोर्ट. नवपदस्थापित प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश दिवाकर पांडे ने शुक्रवार को बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं के साथ मुलाकात की. व्यवहार न्यायालय के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में बार एसोसिएशन के सचिव दीपक ओझा के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने पीडीजे दिवाकर पांडे को गुलदस्ता देकर स्वागत किया. वहीं इस मौके पर पीडीजे दिवाकर पांडे ने सभी अधिवक्ताओं को गुलदस्ता देकर स्वागत किया. बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहम्मद मोहिउद्दीन अस्वस्थ होने के कारण उपस्थित नहीं हो सके. उन्होंने अपनी ओर से सचिव दीपक ओझा के माध्यम से बुके भिजवाकर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश दिवाकर पांडे का स्वागत करने के साथ-साथ नववर्ष की शुभकामनाएं भी भेजी. प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश दिवाकर पांडे ने बार एसोसिएशन को संबोधित करते हुए कहा कि बार और बेंच एक ही सिक्के के दो पहलू हैं. दोनों ही न्यायिक प्रक्रिया को आगे बढ़ाने और उसे दुरुस्त रखने में समान रूप से अपनी भागीदारी निभाते हैं. इसलिए न्यायिक कार्यवाही को बार और बेंच को मिलकर आगे बढ़ाना है और बार एसोसिएशन को जो भी सहयोग की अपेक्षा होगी, बेंच की ओर से भरपूर मदद की जाएगी. यदि किसी प्रकार की कोई कठिनाई आती है तो बार एसोसिएशन के अधिवक्तागण बेहिचक बेंच के पास आकर अपनी परेशानी को कह सकते हैं. इस अवसर पर अपर सत्र न्यायाधीश कुमार क्रांति प्रसाद, प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय रजनीकांत पाठक, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी संजीत कुमार चंद्र, अपर मुख्य न्यायाधीश दंडाधिकारी विशाल मांझी, अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी सतीश उज्जवल, न्यायिक दंडाधिकारी विजय कुमार दास, डीएलएसए सचिव रूपा बंदना कीरो के साथ-साथ बार एसोसिएशन की ओर से सीनियर अधिवक्ता जेएन उपाध्याय, निरंजन घोष, राहुल आमीन, सुशांत प्रसाद तिवारी, प्रकाश रंजन मिश्रा, निरंजन मिश्रा, अंबुज वर्मा, राजीव यादव, अंबिका प्रसाद मिश्रा, सिद्धार्थ शंकर, सलेहा नाज, उज्ज्वल मंडल, प्रसेनजीत चौबे, समीर कुमार मिश्रा, कौसर आलम, सरदार धर्मेंद्र सिंह, मोहिनी मोहन तिवारी सहित अन्य अधिवक्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel