महेशपुर. महेशपुर अंचल के कागजपुर गांव में गुरुवार की शाम आयी तेज आंधी-बारिश में एक विशालकाय बरगद का पेड़ गिर पड़ा. पेड़ किसान रामसागर दास के आवास पर गिरा. यह घटना उस वक्त हुई जब परिवार के सदस्य घर के भीतर ही मौजूद थे. संयोग अच्छा रहा कि कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन हादसे में किसान का पशु शेड पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. जानकारी के अनुसार, गुरुवार शाम करीब साढ़े पांच बजे अचानक मौसम बदला और तेज हवा के साथ बारिश शुरू हो गयी. इस दौरान कई साल पुराना बरगद का पेड़ जड़ से उखड़कर रामसागर दास के घर पर गिर गया. पेड़ गिरने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. किसान रामसागर दास ने बताया कि इस हादसे में उनके पशु शेड का पूरा ढांचा टूट गया है, जिससे एक दुधारू गाय घायल हो गई है. उन्होंने बताया कि शेड के निर्माण में काफी पैसा खर्च हुआ था और अब दोबारा बनवाना संभव नहीं है. किसान ने स्थानीय प्रशासन से मुआवजे की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

