पाकुड़ नगर. पाकुड़ बीएड कॉलेज में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के सहयोग से एक दिवसीय वित्तीय साक्षरता जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में वित्तीय साक्षरता के प्रति जागरुकता बढ़ाना और उन्हें निवेश, बचत, बजट प्रबंधन व वित्तीय सुरक्षा के मूल सिद्धांतों से अवगत कराना था. एनएसई के विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों को डिजिटल वित्त, शेयर बाजार, म्युचुअल फंड, बीमा और जिम्मेदार निवेश के महत्व पर विस्तृत जानकारी दी. प्राचार्य डॉ संजय कुमार ने कहा कि इस प्रकार का प्रशिक्षण विद्यार्थियों को न केवल आर्थिक रूप से सशक्त बनाते हैं, बल्कि उन्हें आधुनिक वित्तीय प्रणाली की समझ भी प्रदान करते हैं. कार्यक्रम में कॉलेज के सभी शिक्षकों एवं विद्यार्थियों की सक्रिय भागीदारी रही. कार्यक्रम ऑनलाइन आयोजित हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

