नगर प्रतिनिधि, पाकुड़. बीएड कॉलेज में मंगलवार को सतर्कता जागरुकता सप्ताह के तहत सतर्कता हमारी साझा जिम्मेदारी विषय पर कार्यशाला का आयोजन हुआ. कार्यशाला की अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य डॉ संजय कुमार ने की. कार्यशाला में कॉलेज के छात्र-छात्रा सहित शिक्षक और गैर-शिक्षण कर्मी शामिल हुए. प्राचार्य डॉ संजय कुमार ने कहा कि सतर्कता केवल एक व्यक्तिगत गुण नहीं, बल्कि एक सामाजिक जिम्मेदारी है. कहा कि भ्रष्टाचार से मुक्त समाज और पारदर्शी व्यवस्था निर्माण के लिए हर व्यक्ति को अपने स्तर से जागरूक और जिम्मेदार बनना होगा. उन्होंने छात्रों से आह्वान किया कि वे जीवन के हर क्षेत्र में ईमानदारी और सत्यनिष्ठा को प्राथमिकता दें. प्राचार्य ने कहा कि सतर्कता का अर्थ केवल अनियमितताओं पर नजर रखना ही नहीं, बल्कि अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक पालन करना भी है. इस अवसर पर प्राचार्य ने सभी छात्रों और शिक्षकों को सतर्कता की शपथ दिलाई. सभी ने संकल्प लिया कि वे भ्रष्टाचार को न तो सहेंगे और न ही किसी भी रूप में उसका समर्थन करेंगे. अंत में छात्रों ने भी अपने विचार रखे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

